गिरिडीह, 20 जनवरी (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमाे.) के वरिष्ठ नेता के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर महतो (70) का शव बरामद हुआ है। बताया गया कि रविवार देर शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित धन्यडीह इलाके के ईट भट्ठे के पड़ा मिला। वही पास में उनका घर भी हैं।
परिजनों ने गांव के ही धीरेन सिंह और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है।
ईट भट्ठे के समीप जिस हालत में जागेश्वर महतो का शव मिला है उससे साफ है कि उनकी हत्या गला रेतकर की गई है । देर शाम इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पहुंचे । इसके अलावे घटनास्थल पर बीजेपी नेता भागीरथ मंडल समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे।
थाना प्रभारी के पहुंचते ही परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। इस दौरान मृतक के बेटे रवींद्र महतो ने आरोप लगाते हुए गांव के ही रहने वाले धीरेन सिंह और उसके बेटे पर हत्या करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ थाने में कई बार आवेदन दिया गया था लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई । परिजनों ने बताया कि गत रविवार की शाम उसके पिता जागेश्वर महतो घर से कुछ दूर हर दिन की तरह घूमने गये थे। मौका देखकर उनकी हत्या कर दी गई । कई घंटों तक जब पिता घर नहीं आए तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। इस दौरान परिजनों को घर से कुछ दूर ईट भट्टा के पास जागेश्व का शव पड़ा मिला । मृतक के बेटे ने कहा कि धीरेन सिंह और उसके बेटे पिछले कई महीनों से उनके परिवार के पीछे पड़े हुए थे। इस बीच सोमवार को थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि सभी बिन्दुओ पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बातें सामने आएगी उसी के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।