-दस से अधिक ग्राम पंचायतों के निवासियों को मिलेगी सुविधारुद्रप्रयाग, 20 मार्च (हि.स.)। बच्छणस्यूं पट्टी की दस से अधिक ग्राम पंचायतों के निवासियों को अब प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। शासन ने कांडई में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (टाइप-ए) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में राहत मिलेगी।
विभाग ने अस्पताल भवन निर्माण और पदों के सृजन के लिए निदेशासल के माध्यम से शासन को पत्र भेज दिया है।
वर्ष 1997 में पौड़ी से रुद्रप्रयाग जनपद में शामिल हुए बच्छणस्यूं क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी बेस अस्पताल श्रीनगर या जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसे में शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानी से जूझना होता है, पर अब यह समस्या खत्म होने वाली है। क्षेत्रीय जनता की मांग पर शासन ने कांडई में राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
चार बेड वाले इस अस्पताल में एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक विंग का संचालन भी होगा, जिससे जरूरतमंद को लाभ मिलेगा। विभागीय स्तर पर अस्पताल के भवन निर्माण और पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भेजे जा रहे हैं। कांडई में अस्पताल संचालन से ग्राम पंचायत कांडई, बैरांगणना, टैठी, स्यूंणी, पाटा, जुंटई, बाड़ा, कमोल्ड़ी आदि को लाभ मिलेगा।
इनका कहना है –
कांडई में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप-ए की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। शेष औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। साथ ही भवन निर्माण और पदों के सृजन के लिए निदेशालय के माध्यम से शासन को पत्र भेजा जा रहा है।
डाॅ. राम प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी, रुद्रप्रयाग