जयपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल बागडे ने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साेशल मीडिया पर शाेक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है।
मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।