गोविंद देवजी मंदिर में पितृ शांति महायज्ञ
जयपुर, 19 सितंबर: श्राद्ध पक्ष की सर्वपितृ अमावस्या पर गोविंद देवजी मंदिर में रविवार सुबह 8 बजे से महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में निशुल्क पितृ शांति गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह यज्ञ युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों की टोली द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
हवन सामग्री और विशेष आहुति
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए हवन सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जिन श्रद्धालुओं को अपने ज्ञात-अज्ञात पितृगणों के निमित्त विशेष आहुतियां अर्पित करनी हैं, वे घर से काले तिल, जौ और साबुत चावल ला सकते हैं। इस अवसर पर विशेष पितृ आहुति कराई जाएगी।
पितृ स्मृति और विशेष संस्कार
पितृों की स्मृति में एक पौधा लगाने का संकल्प भी कराया जाएगा। जिनका जन्मदिन या विवाह दिवस 21 सितंबर को है, उनके लिए भी विशेष संस्कार और हवन आयोजित किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष भेंट
सभी श्रद्धालुओं को युग निर्माण सत्संकल्प पत्र और गायत्री चालीसा निशुल्क भेंट की जाएगी। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए पितृ शांति प्राप्त करने और आत्मिक शांति का अवसर प्रदान करेगा।