नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.) – केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इटली की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू की। यह यात्रा 4-5 जून, 2025 तक चलेगी और इसका उद्देश्य भारत-इटली के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को और मजबूत करना है। यह यात्रा भारत-फ्रांस आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने वाली उनकी हालिया फ्रांस यात्रा के बाद हो रही है।
इंडिया-इटली आर्थिक सहयोग को मिलेगी नई दिशा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, गोयल इस दौरान इंडिया-इटली ज्वाइंट कमीशन फॉर इकॉनोमिक को-ऑपरेशन (JCEC) के 22वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही वे ब्रेशिया में होने वाले इंडिया-इटली ग्रोथ फोरम में भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी करेंगे। यह फोरम दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने, व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार व स्थायित्व के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
भारत-इटली साझेदारी में निर्णायक चरण
गोयल इटली के उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश व अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ इस संयुक्त आर्थिक आयोग के सत्र की अध्यक्षता करेंगे। यह आयोजन भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना (JSAP) 2025-2029 के शुभारंभ के बाद हो रहा है, जो दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यूरोप के साथ भारत के मजबूत आर्थिक संबंध
यह यात्रा भारत के प्रमुख यूरोपीय भागीदारों के साथ आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का प्रयास है। मंत्रालय ने बताया कि इस पहल का मकसद साझा नेतृत्व दृष्टिकोण को टिकाऊ साझेदारी में बदलना है, जो समावेशी विकास, औद्योगिक बदलाव और वैश्विक आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा दे सके।