ग्रो का बड़ा आईपीओ लॉन्च
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी बिलियन ब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड अपना ₹6,632.30 करोड़ का आईपीओ (IPO) 4 नवंबर से लॉन्च करेगी। निवेशक इसमें 7 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
लिस्टिंग और अलॉटमेंट की तारीखें
आईपीओ बंद होने के बाद 10 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 11 नवंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। कंपनी की लिस्टिंग 12 नवंबर को BSE और NSE दोनों पर होगी।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इस इश्यू के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 तय किया गया है। एक लॉट में 150 शेयर होंगे। यानी न्यूनतम निवेश ₹15,000 होगा। इस ऑफर में 10.60 करोड़ नए शेयर और 55.72 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी होंगे।
निवेशकों के लिए आरक्षण
कंपनी ने 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।
कंपनी की स्थिति
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को ₹457.72 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था, लेकिन 2023-24 में ₹805.45 करोड़ का घाटा हुआ। इसके बाद 2024-25 में कंपनी ने ₹1,824.37 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
राजस्व भी लगातार बढ़ा — ₹1,260 करोड़ (FY23) से बढ़कर ₹4,061 करोड़ (FY25) तक पहुंच गया।
प्रबंधन और लीड मैनेजर
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं, जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी।




