जीएसटी दरों में कमी से राहत
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार से आम जनता, व्यापारी और किसान लाभान्वित होंगे। ये सुधार नवरात्र से प्रभावी हुए हैं और 2017 के बाद सबसे बड़े बदलाव हैं।
दो दर संरचना और लाभ
सतीश शर्मा ने कहा कि अब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो दर संरचना लागू की गई है। वहीं विलासिता की वस्तुओं पर कर 40 प्रतिशत है। इससे आम नागरिकों को रोजमर्रा की वस्तुओं पर राहत मिलेगी और व्यापारियों को पारदर्शिता मिलेगी।
रोजमर्रा की जरूरतों पर कर में कटौती
दूध, पनीर, साबुन, टूथपेस्ट, बच्चों के सामान और साइकिल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य कर दिया गया है। कृषि उपकरणों पर भी 5 प्रतिशत कर लागू किया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया, और दवाइयों व ऑक्सीजन पर कर में कटौती हुई है।
वाहनों और शिक्षा सामग्री पर बदलाव
गाड़ियों और बाइकों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। शिक्षा सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल और नक्शों पर अब कोई कर नहीं लगेगा। वहीं, तंबाकू, पान मसाला और कैसिनो जैसी विलासिता वस्तुओं पर कर बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है।
समृद्ध भारत की दिशा में कदम
सतीश शर्मा ने कहा कि यह सुधार केवल आर्थिक क्रांति नहीं, बल्कि हर घर की बचत बढ़ाने और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशू शुक्ला, प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, राकेश विक्रम सिंह और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।