शिवपुरी, 88 अप्रैल (हि.स.)।शिवपुरी में एक आठ माह के मासूम की गुब्बारा निगलने से मौत हो गई। नया बस स्टैंड क्षेत्र निवासी संजय सोनी का बेटा धनु रविवार सुबह घर में खेल रहा था। खेलते समय उसने एक गुब्बारा मुंह में डाल लिया, जो उसकी सांस नली में फंस गया।बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत सिद्धि विनायक अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें नवजीवन अस्पताल भेज दिया गया। दोनों निजी अस्पतालों में इलाज नहीं मिला। इसके बाद परिजन बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। उन्होंने बच्चे की सांस नली से गुब्बारा निकाल लिया। लेकिन, लंबे समय तक ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण बच्चे की मौत हो गई। संजय सोनी का यह दूसरा बेटा था। मासूम की मौत से पूरा परिवार टूट गया है।
समय पर लाते तो बच जाती जान-
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी. परमहंस ने बताया कि बच्चा देर से लाया गया। अगर समय पर लाया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।