एसआईआर पर गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी का तीखा बयान
अहमदाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी का कड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अभियान का विरोध करने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश के नेता चुनने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ भारत के वैध नागरिकों के पास है।
“क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए मेरे देश का नेता तय करेंगे?”
संघवी ने स्पष्ट और तीखे शब्दों में कहा,
“क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए मेरे देश का नेता तय करेंगे? विरोधियों का षड्यंत्र क्या है, इसे समाज बहुत अच्छी तरह जानता है।”
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा और मतदाताओं के अधिकारों की सुरक्षा सर्वोच्च है और किसी बाहरी घुसपैठिए को देश के लोकतांत्रिक ढांचे में हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी जा सकती।
सूरत में बूथों का निरीक्षण, BLO की सराहना
उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को सूरत के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें धन्यवाद देते हुए भोजन के पैकेट भी वितरित किए।
संघवी ने कहा कि BLO लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनकी मेहनत सम्मान के योग्य है।
SIR विरोध करने वालों पर प्रहार
सूरत में कुछ समूहों द्वारा अभियान का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा—
“देश के नेता, राज्य के नेता और नगर निकाय के नेता वही तय करेगा, जिसे संविधान ने यह अधिकार दिया है — यानी भारत का सच्चा नागरिक, कोई घुसपैठिया नहीं।”
जनता ने दिया सकारात्मक समर्थन
सरकार के अनुसार, SIR अभियान को सूरत की जनता से व्यापक समर्थन मिल रहा है। संघवी ने दावा किया कि समाज अब देश-विरोधी साजिशों को पहचानने लगा है और सरकार मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।




