गुरुग्राम में रुपये विवाद पर हमला
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुग्राम के सोहना थाना क्षेत्र में रुपये नहीं लौटाने की रंजिश में एक व्यक्ति नरेश पर हमला और गाड़ी की टक्कर मारने की घटना सामने आई। साथ ही आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में सतबीर उर्फ संतु, मोनू और दिनेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास बेसबॉल के डंडे और लाठी थे, जिनसे पीड़ित पर हमला किया गया।
घटना की कहानी
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को नरेश अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे, तभी पीछे से स्कॉर्पियो वाहन आई और टक्कर मार दी। गाड़ी से उतरे तीन आरोपियों ने नरेश को लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस जांच में पता चला कि सतबीर उर्फ संतु का नरेश से डेढ़ लाख रुपये का लेन-देन लंबित था।
आरोपियों की पृष्ठभूमि
पुलिस ने बताया कि सतबीर उर्फ संतु के खिलाफ पहले जुआ अधिनियम और मारपीट के मामले दर्ज हैं। मोनू के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत दो केस हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।




