Gurugram HSSF की वार्षिक बैठक गुरुग्राम में सम्पन्न
Gurugram HSSF ( हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ) की प्रांतीय बैठक सफलतापूर्वक आयोजित हुई। बैठक में संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा हुई और नई इकाइयों की घोषणा भी की गई।

हिंदू संस्कृति का विश्व मंच पर विस्तार
मुख्य वक्ता पवन जिंदल ने कहा कि भारत की “वसुधैव कुटुम्बकम” सोच ही हिंदू संस्कृति की पहचान है। उन्होंने इसे विश्व शांति के लिए आवश्यक बताया।
अध्यात्म और सेवा में भारत अग्रणी
गुणवंत सिंह ने बताया कि पेड़, नदियों, पशु-पक्षियों और माता-पिता तक की वंदना केवल हिंदू संस्कृति में ही होती है। यह अध्यात्म और सेवा का सच्चा स्वरूप है।

Gurugram HSSF संगठन का विस्तार और नई जिम्मेदारियाँ
हरियाणा के छह जिलों में जिला इकाइयों की घोषणा की गई। साथ ही विनोद शर्मा को प्रांतीय अध्यक्ष और अन्य पदों पर नियुक्तियाँ की गईं।

प्रेरणादायक वीडियो और भावनात्मक समापन
बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और समापन वंदे मातरम के साथ। एक प्रेरणादायक वीडियो ने सभी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा दी।