गुरुग्राम में करवाचौथ महोत्सव ने दिया स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (हि.स.)। करवाचौथ महोत्सव इस बार सिर्फ सौंदर्य और पारंपरिक रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं रहा। पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पुराना हेली मंडी इलाके में महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में आयोजित इस पर्व में महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।
पारंपरिक रंग और आधुनिक सोच
महिला संगठन हेली मंडी और एक अवेयरनेस सोसायटी हेली मंडी द्वारा आयोजित इस करवाचौथ महोत्सव में पारंपरिक रंगत के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का संगम देखने को मिला। आयोजन में डिंपल जिंदल को “क्वीन ऑफ द करवा पर्व” का खिताब मिला, जबकि ऊषा बंसल, वैष्णवी और बीना सैनी लकी ड्रा की विजेता बनीं।
स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर
आयोजक कुसुम गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य फोकस स्वास्थ्य और स्वच्छता रहा। एक नाटक के माध्यम से पटौदी जाटोली मंडी परिषद को शहर में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।
विशेष अतिथि और समाजसेवी शामिल
कार्यक्रम में लगभग 40 डॉक्टर परिवारों की महिला सदस्य और क्षेत्र की महिला पार्षदों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी को सम्मानित भी किया गया।
पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा
कुसुम गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण संरक्षण केवल समय की मांग नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन का आधार है। करवाचौथ महोत्सव जैसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने और बेहतर भविष्य के निर्माण का माध्यम बन रहे हैं।