📍 Gurugram SPR Road वारदात कहां और कब हुई?
- स्थान: Gurugram SPR Road, सेक्टर-77 के पास, गुरुग्राम
- समय: सोमवार रात करीब 9:30 बजे
- लोकेशन: शराब ठेके के पास, भीड़भाड़ वाली जगह
🚗 मृतक कौन था?
- मृतक की पहचान नहीं हो सकी है
- वह दिल्ली नंबर की फ्रांक्स कार से आया था
- अनुमान है कि वह दिल्ली निवासी था
- कार का नंबर ट्रेस कर पुलिस पहचान में जुटी है
🔫 हमले की शैली – शॉकिंग डिटेल्स
- हमलावरों ने युवक पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाईं
- गोलियां कार के अंदर और बाहर से मारी गईं
- ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए
- युवक की मौके पर ही मौत हो गई
🎥 सीसीटीवी और फॉरेंसिक टीम की जांच
- इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं
- फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए
- चश्मदीदों से भी पूछताछ जारी है
- आसपास दहशत का माहौल
🕵️♀️ पुलिस को क्या शक है?
- आपराधिक रंजिश की आशंका
- या फिर कोई पुराना गैंगवॉर से जुड़ा मामला
- पुलिस हत्या के कारणों की तह में जाने की कोशिश कर रही है
- पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है