ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तैयारियां पूरी
गुरुग्राम में बुधवार को गुरुग्राम स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल आयोजित हुई। जिला स्तरीय समारोह इस बार भी सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा, जहां 15 अगस्त को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य अतिथि होंगे और सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
डीसी ने लिया जायजा
डीसी अजय कुमार ने रिहर्सल का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों को सुधार के सुझाव दिए। गुरुग्राम स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल में परेड के साथ सांस्कृतिक टीमों ने अपनी प्रस्तुतियों की तैयारी दिखाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खासियत
इस बार ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा पर विशेष प्रस्तुति होगी। स्कूलों के बच्चों द्वारा कृष्ण लीला, दुपट्टा ड्रिल, राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नृत्य और अनेकता में एकता पर आधारित कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। साथ ही लेजर व डंबल शो भी दर्शकों को आकर्षित करेगा।
शहीदों को श्रद्धांजलि
15 अगस्त को मंत्री श्याम सिंह राणा समारोह से पहले जिला परिषद हॉल परिसर स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। वे स्वतंत्रता संग्राम और सीमाओं की रक्षा में बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
अधिकारियों की मौजूदगी
रिहर्सल में एडीसी वत्सल वशिष्ट, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, सीटीएम सपना यादव, डीईओ कैप्टन इंदु बोकन, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गुरुग्राम स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल ने यह साफ कर दिया कि शहर समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है।