Guwahati heroin arrest मामले में असम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुवाहाटी के पानबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार तड़के 2 नंबर रेलवे गेट इलाके में की गई।
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पानबाजार पुलिस की एक विशेष टीम ने छापेमारी की और युवक को मौके से दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान ऐनुल हक (25 वर्ष) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से छह प्लास्टिक वायल में रखी 11.7 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि ऐनुल हक वर्तमान में गुवाहाटी के लकटोकिया स्थित 2 नंबर रेलवे गेट इलाके में रह रहा था, जबकि उसका स्थायी पता धुबरी जिले के फकीरगंज थाना अंतर्गत कोलापीठा गांव है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हेरोइन की सप्लाई कहां से आई और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
असम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।




