ग्वालियर में 12वीं तक के छात्रों के लिए आज छुट्टी
ग्वालियर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार को 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया।
विवाद और एहतियाती कदम
ग्वालियर में उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना विवाद को लेकर कुछ संगठनों ने आज आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने किसी भी भीड़भाड़ या असुविधा से बचने के लिए यह कदम उठाया है।
शिक्षकों को उपस्थिति अनिवार्य
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, CBSE और ICSE स्कूलों में छात्रों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और अन्य शासकीय कार्य करेंगे।