देहरादून, 17 मार्च (हि.स.)। हल्द्वानी के मछली बाजार स्थित गांधी नगर नाले में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की हालत देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कई दिन पुराना हो सकता है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाले को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।