आंगनवाड़ी केंद्रों में खामियां मिलने पर सख्त डीएम
हरिद्वार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
यह कार्रवाई हाल ही में आंगनवाड़ी केंद्रों में की गई छापेमारी के दौरान खामियां सामने आने पर की गई है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
जनसुनवाई में 84 शिकायतें दर्ज
सोमवार को हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 84 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं, जिनमें से 33 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।
बाकी मामलों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया। शिकायतें मुख्यतः अतिक्रमण, राजस्व, भूमि विवाद, और विद्युत समस्याओं से संबंधित थीं।
सीएम हेल्पलाइन पर भी दिए निर्देश
डीएम ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।
यूसीसी रजिस्ट्रेशन पर जोर
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यूसीसी (Unique Citizen Code) रजिस्ट्रेशन अभियान की समीक्षा करते हुए सभी नगर निकायों, पंचायतों और विभागों को 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, एडीएम पी.आर. चौहान, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, एसडीएम जितेंद्र कुमार, डीपीओ वेद प्रकाश, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




