हरिद्वार, 18 मई (हि.स.)। गंगनहर किनारे बैठकर नहा रहा एक बुजुर्ग अचानक से नहर में गिर पड़ा। बुजुर्ग को डूबता हुआ देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे मोनू जलवीर ने बुजुर्ग की जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक रूड़की सोलानी पार्क के समीप गंगनहर में एक बुजुर्ग नहा रहा था। अचानक बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ा ओर वह नहर में जा गिरा। बुजुर्ग को नहर में डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। लोगों का शोर सुनकर मोनू जलवीर घटना स्थल की ओर दौड़ा और उसने नहर में छलांग लगाकर बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद बुजुर्ग को कोतवाली ले जाया गया। बुजुर्ग ने अपना नाम मोमिन बताया है।




