Sun, Apr 6, 2025
34 C
Gurgaon

सीडीओ ने ली एनआरएलएम योजना की बैठक

हरिद्वार, 2 अप्रैल (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संगठन द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों का प्रस्तुतीकरण खंड विकास अधिकारियों द्वारा स्वयं किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने भगवानपुर ब्लॉक स्थित सिलाई केंद्र का पुनर्जीवन भगवानपुर बीडीओ और पीडी डीआरडीए को निष्क्रिय सिलाई केंद्र की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। रुड़की ब्लॉक द्वारा बेल्डा गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं द्वारा घर-घर कूड़ा इकट्ठा किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रत्येक ब्लॉक के 10 गांव, पंचायतों में कचरा संग्रह केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य, प्रधानों और सीएलएफ सदस्यों के सहयोग से करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि विकासखंड खानपुर में चल रहे रेस्टोरेंट के कार्य को 10 अप्रैल तक पूर्ण करने एवं बैसाखी उत्सव के दौरान एसएचजी संचालित रेस्तरां का उद्घाटन किया जाए। विकासखंड लक्सर में गेंदे के फूलों की खेती कर रही महिलाओं को और अन्य अधिक महिलाओं को जोड़कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। विकासखंड नारसन में मशरूम की खेती का उत्पादन बढ़ाने हेतु प्लांट में एसी लगाने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने विकासखंड बहादराबाद में स्थापित बेकरी यूनिट के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बेकरी यूनिट स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जाएगी व्यक्तिगत रूप से बेकरी यूनिट का संचालन नहीं किया जाएगा खंड विकास अधिकारी बहादराबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर निरीक्षण करते रहें।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं समस्त खंड विकास अधिकारी ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories