Sat, Mar 1, 2025
23.2 C
Gurgaon

जाली नोट गिरोह के दो सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से एक घायल

हरिद्वार, 1 मार्च (हि.स.)। बहादराबाद थाना क्षेत्र में जाली नोट गिरोह के दो आरोपिताें और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने 500 के 2 लाख के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल व एसपी सिटी पंकज गैरोला ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की से हरिद्वार की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति जाली नोट लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद हरिद्वार के बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर के नेतृत्व में शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों कार से भागने लगे।

पुलिस ने पीछा किया तो एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपित जुल्फिकार के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। घायल आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल समेत अन्य उच्च अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल आरोपित से पूछताछ की।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गिरोह कितने बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और इनके अन्य साथी कहां सक्रिय हैं। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित कलियर से हरिद्वार की ओर आ रहे थे। घायल बदमाश जुल्फिकार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुन्हारी थाना लक्सर हरिद्वार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि उसके साथी नसीम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पीपली थाना लक्सर हरिद्वार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories