हरिद्वार, 20 मार्च (हि.स.)। बीते रोज मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थिथौला में छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मारपीट मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थिथौला में दो पक्षों के बीच छींटाकशी को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोंनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, किन्तु दोनों पक्ष शांत नहीं हुए और एक-दूसरे की जान लेनी की कोशिश में लगे रहे।
पुलिस ने मामला बिगड़ता देख दोनों पक्षों में एक दर्जन लोगों को गिरिफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते शहनवाज पुत्र हाजी शरीफ, शाकिर पुत्र जमशेद, अदनान पुत्र शमशाद, जैद पुत्र जुल्फकार, अनस पुत्र शमशाद, महोतसीन उर्फ मोती पुत्र शरीफ, जुल्फुकार पुत्र हासिम, फुरकान पुत्र हासिम, नाजिम पुत्र हासिम, मौ. सहबान पुत्र सुलेमान, साकिब पुत्र कासिम व हुसैन पुत्र हाजी शराफत निवासीगण ग्राम थिथौला मंगलौर, हरिद्वार बताए गए हैं।