Tue, Apr 1, 2025
26 C
Gurgaon

पति की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि 18 मार्च को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर माडी के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली थी। शव की पहचान सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 19 मार्च को मृतक के भाई पवन की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

हत्या से जुड़े इस जघन्य मामले की जानकारी होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीमें गठित कर पूरे मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सीआईयू से टैक्निकल मदद से शव मिलने के स्थान का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घटना के संभावित समय के दौरान की आवाजाही के बारे में डिजिटल एविडेंस हासिल किए।

कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद सामने आए तथ्यों का निष्कर्ष निकालकर पुलिस टीम ने 20 मार्च को अलग-अलग स्थानों से मृतक की पत्नी रितु एवं रितु के प्रेमी रितिक को हिरासत में लिया तथा हत्या करने के दौरान प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया।

दोनों आरोपियों से कड़ाई के साथ अलग-अलग पूछताछ करने पर यह सामने आया मृतक की पत्नी के रितिक से विवाहेतर संबंध थे, लेकिन मृतक इन संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था। इससे पार पाने के लिए दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी।

ऐसे की थी हत्या

अमृतसर पंजाब में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत कार सवार पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर सुखपाल की हत्या करने के बाद मृतक का शव माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद दोनों हत्यारों का मामला ठंडा होने पर शादी करने का प्लान था।

आरोपितों के नाम पते रितु (मृतक की पत्नी) निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी व रितिक पुत्र सुदेश (कथित प्रेमी) निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर, लक्सर हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories