हरिद्वार, 2 मई (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पथरी पुलिस ने एक नशा तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनपुरा पीर के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान शोएब निवासी धनपुरा, थाना पथरी, हरिद्वार के रूप में बताई।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।