नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। इंग्लैंड के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने अपने इस फैसले की वजह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ अपनी आगामी प्रतिबद्धताओं और तैयारी को बताया है।
ब्रुक को नवंबर में हुई मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उन्होंने आईपीएल से नाम वापस लिया है, जिससे उन पर टूर्नामेंट में दो साल का प्रतिबंध लगने का खतरा बन गया है।
आईपीएल द्वारा लागू किए गए नए नियम के अनुसार, “यदि कोई खिलाड़ी नीलामी में अपना नाम दर्ज कराता है और चयनित होने के बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्ध घोषित करता है, तो उसे आगामी दो सत्रों के लिए आईपीएल और नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।” हालांकि, यह नियम केवल उन खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा जो चोट या अन्य चिकित्सा कारणों से बाहर होते हैं।
ब्रुक ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा, “यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारियों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। इसके लिए मुझे खुद को रीचार्ज करने की जरूरत है, क्योंकि यह मेरे करियर का अब तक का सबसे व्यस्त समय रहा है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे पता है कि हर कोई इस फैसले को नहीं समझेगा, और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता। लेकिन मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है, और मेरे लिए अपने देश के लिए खेलना ही प्राथमिकता और फोकस है।”
गौरतलब है कि पिछले सीजन में ब्रुक ने पारिवारिक शोक के कारण दिल्ली कैपिटल्स से नाम वापस ले लिया था। अब तक उन्होंने सिर्फ एक आईपीएल सीजन (2023) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है।