नैनीताल, 2 जून (हि.स.)। हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय से सोमवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी और सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। न्यायमूर्ति उपाध्याय ने हाल ही में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर पदभार ग्रहण किया है।हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सदस्यों की ओर से न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय के सम्मान में पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। इस अवसर पर बार अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, महासचिव विरेंद्र सिंह रावत, रजत मित्तल, मधु नेगी सामन्त, राजेंद्र डोभाल, भुवनेश जोशी, सौरभ पांडे, विकास पांडे, प्रेम सिंह सौन, आशिफ अली, दिनेश बनकोटी, गंगा सिंह नेगी आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Popular Categories