Sun, Mar 23, 2025
21 C
Gurgaon

हिमाचल में 19 जजों के तबादले, पारस डोगर बने मंडी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश

शिमला, 22 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य न्यायिक सेवा के 19 अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के हस्ताक्षर से शुक्रवार देर शाम अधिसूचना जारी हुई है। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी के निदेशक योगेश जसवाल को सिरमौर के नाहन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तैनात किया गया है, जबकि मंडी में तैनात जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश तोमर को परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण हमीरपुर में चेयरमैन-कम-सदस्य बनाया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (न्यायिक) पारस डोगर को मंडी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है, वहीं नाहन में कार्यरत जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंस राज को हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी, घंडाल (शिमला) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।

नितिन कुमार की बतौर निदेशक हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी शिमला में की गई तैनाती को रद्द कर दिया गया है और उन्हें मंडी के प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय के रूप में कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। रोहड़ू में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत पंकज शर्मा को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (न्यायिक) के रूप में शिमला स्थानांतरित किया गया है। कांगड़ा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-III के रूप में कार्यरत अनिल आनंद को रोहड़ू में स्थानांतरित किया गया है।

सीनियर सिविल जज-कम-एसीजेएम स्तर पर भी कई बदलाव किए गए हैं। अंब में कार्यरत वरिष्ठ सिविल जज निरंजन सिंह को शिमला भेजा गया है, जबकि शिमला में तैनात अशोक कुमार को कसौली में वरिष्ठ सिविल जज-कम-एसीजेएम नियुक्त किया गया है। इसी तरह रामपुर बुशहर में कार्यरत गौरव कुमार को पालमपुर भेजा गया है, जबकि कसौली में कार्यरत प्रशांत सिंह नेगी को अंब में नियुक्त किया गया है। नूरपुर के वरिष्ठ सिविल जज बलजीत को रामपुर बुशहर स्थानांतरित किया गया है, वहीं नूरपुर में कार्यरत दीपाली गंभीर को नूरपुर में ही वरिष्ठ सिविल जज-कम-एसीजेएम-I के रूप में पदस्थ किया गया है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) स्तर के अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। अन्नी में तैनात विशाल तिवारी को पांवटा साहिब भेजा गया है, जबकि हमीरपुर में कार्यरत शाविक घई को ऊना स्थानांतरित किया गया है। हमीरपुर में तैनात अनुलेखा तंवर को ऊना भेजा गया है और पांवटा साहिब में सेवाएं दे रही प्रियंका देवी को अन्नी में नियुक्त किया गया है। ऊना में कार्यरत गीति‍का यादव को मंडी भेजा गया है, जबकि मंडी में तैनात टीना मल्होत्रा को हमीरपुर में सीजेएम के रूप में नियुक्त किया गया है।

हाईकोर्ट ने सभी स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 4 अप्रैल 2025 तक अपने नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories