भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग तेज
हरिद्वार। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर हिंदू राष्ट्र पदयात्रा की शुरुआत 16 दिसंबर से हरिद्वार के हरकी पैड़ी से की जाएगी। यह पदयात्रा 10 जनवरी 2026 को श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंचकर संपन्न होगी। इस अभियान का नेतृत्व गायिका और सामाजिक कार्यकर्ता कवि सिंह करेंगी।
25 दिन की पदयात्रा, उपवास में होगा संकल्प
कवि सिंह ने प्रेस क्लब हरिद्वार में बताया कि यह उनकी दूसरी हिंदू राष्ट्र पदयात्रा है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा। यह यात्रा लगभग 25 दिनों में पूरी होगी। इस दौरान वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगी और पूर्ण उपवास में पदयात्रा करेंगी।
सरकार से रखीं कई प्रमुख मांगें
कवि सिंह ने बताया कि हिंदू राष्ट्र पदयात्रा के साथ उनकी केंद्र सरकार से कई मांगें भी जुड़ी हैं। इनमें श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण प्रमुख है। इसके अलावा गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग भी शामिल है। उन्होंने हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की बात कही।
उन्होंने यह भी मांग रखी कि देश के सभी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में वेदों और प्राचीन ग्रंथों की शिक्षा दी जाए। साथ ही सभी हिंदू तीर्थस्थलों पर केवल हिंदुओं को ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। तीर्थस्थलों को मांस और मदिरा मुक्त करने की मांग भी उठाई गई।
हरिद्वार से मथुरा तक तय मार्ग
यह हिंदू राष्ट्र पदयात्रा हरिद्वार से शुरू होकर बहादराबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और वृंदावन होते हुए मथुरा पहुंचेगी। मथुरा में श्री कृष्ण जी को गंगाजल अर्पित कर यात्रा का समापन किया जाएगा।
संत समाज का मिला समर्थन
इस पदयात्रा को श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक का समर्थन प्राप्त है। प्रेस वार्ता में कथावाचक पवन कृष्ण शास्त्री सहित कई संत और समर्थक उपस्थित रहे।




