दयानंद कॉलेज के छात्र की बड़ी उपलब्धि
हिसार शहर के दयानंद कॉलेज की एनसीसी एयर विंग कैडेट इकाई के छात्र प्रवेश कुमार ने नया मुकाम हासिल किया है। उनका चयन एसएसबी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के माध्यम से ओटीए चेन्नई में प्रशिक्षण के लिए हुआ है।
प्रवेश कुमार की पृष्ठभूमि
प्रवेश कुमार वर्ष 2022 बैच के छात्र रहे हैं। इससे पहले वे दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। अब एनसीसी की ट्रेनिंग और मेहनत के बल पर उन्होंने सशस्त्र बलों के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में जगह बनाई है।
कॉलेज परिवार को गर्व
कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने प्रवेश कुमार की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि दयानंद महाविद्यालय के छात्र हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं और प्रदेश व संस्थान का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर एनसीसी एयर विंग सीटीओ डॉ. आदित्य कुमार और प्रोफेसर मंजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
युवाओं के लिए प्रेरणा
प्राचार्य ने कहा कि प्रवेश कुमार की यह सफलता न केवल कॉलेज बल्कि पूरे हरियाणा राज्य के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी कि वे एनसीसी के जरिए अनुशासन, नेतृत्व और देश सेवा की राह पर आगे बढ़ें।


 
                                    