हिसार, 3 अक्टूबर।
दयानंद कॉलेज, हिसार की छात्रा पूनम ने राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीते।
पूनम ने हाल ही में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय खेलों की 36वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में 4×400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक, 400 मीटर हर्डल रेस और 4×100 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीता। इसके अलावा 27 से 28 सितंबर को करनाल (हरियाणा) में आयोजित 38वीं हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी पूनम ने 400 मीटर हर्डल रेस में रजत पदक प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने पूनम, उसके परिजनों और शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमती सुरजीत कौर को बधाई दी। इस अवसर पर पूनम के पिता संजय और बहन पूजा भी उपस्थित रहे।
वर्तमान में पूनम उड़ीसा में होने वाली 400 मीटर हर्डल रेस की तैयारी कर रही हैं और उनका लक्ष्य इन खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है।
महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि पूनम जैसी प्रतिभाएं युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका मानना है कि निरंतर अभ्यास, समर्पण और लगन से खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है।
पूनम की सफलता न केवल महाविद्यालय और शहर के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे अन्य छात्रों में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा भी मिलती है।