हिसार में शहीद दिवस समारोह
हिसार के अग्रोहा जाखड़ चौक पर मंगलवार को शहीद दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी विरेन्द्र बड़खालसा ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित किया और शहीदों व उनके परिवारों के सम्मान पर जोर दिया।
शहीदों की सेवा और सम्मान
विरेन्द्र बड़खालसा ने कहा कि शहीदों की वजह से ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमें न केवल शहीदों बल्कि उनके परिवारों का भी सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में कोई जरूरतमंद है तो उसकी सहायता करना आवश्यक है ताकि वे उपेक्षित महसूस न करें।
मातृ शक्ति और महिलाओं का सम्मान
बड़खालसा ने मातृ शक्ति और महिलाओं के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान व सम्मान के लिए कई योजनाएं चला रही है।
परिवार और देश की सेवा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि सेना में जाने वाला प्रत्येक जवान सिर्फ परिवार के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी कर्तव्य निभाता है। माता-पिता, पत्नी और बहन अपने परिवार के बेटे, पति या भाई को देश की सेवा में भेजते समय गर्व और आस्था के साथ भेजते हैं।
अन्य उपस्थित अधिकारी
कार्यक्रम में विधायक रणधीर पनिहार, प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र, पूर्व सांसद डॉ. डीपी वत्स, पूर्व मंत्री अनूप धानक और अन्य गणमान्य नागरिक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।