Wed, Jul 23, 2025
32.9 C
Gurgaon

होली: फरसा एवं त्रिशूल की पिचकारियों के साथ रंग व गुलाल से सजा बाजार

कानपुर, 12 मार्च (हि.स.)। सामाजिक सौहार्द व रंगों का त्योहार होली नजदीक आ गई। लोग घरों में तैयारियों में भी जुट गये हैं। वहीं बाजार रंग व गुलाल के साथ तमाम तरह की पिचकारियों से गुलजार है। पिचकारियों में पुष्पा के फरसे और महादेव के त्रिशूल जैसी दिखने वाली पिचकारी की खासकर बच्चों में जमकर मांग है। यही नहीं इस बार खास बात यह भी है कि पटाखों में भरे रंग बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं, जो दगते ही रंग व गुलाल बरसाएंगे। यह सब प्रोडक्ट दिल्ली मेड प्रोडक्ट बताए जा रहे हैं। जिसने बाजार पर पकड़ बना रखी है। इसके अलावा नन्हे-मुन्हों को रंगकर रील्स बनाने वालों के लिए कलर किट भी बाजार में मौजूद है।

होली का त्योहार नजदीक आते ही सभी जगहों पर पिचकारियों व रंगों का बाजार गुलजार हो जाता है, लेकिन कानपुर का बाजार कुछ अलग ही है। एक तो यहां से आसपास के जनपदों में सप्लाई थोक में होती है। दूसरा कानपुर ही एक ऐसा शहर है जहां पर होली गंगा मेला तक मनाई जाती है। ऐसे में इन दिनों बाजार में तरह-तरह की पिचकारियां, रंग एवं गुलाल लोगों को अपनी ओर अनायास खींच रहे हैं। खुशी-खुशी लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। सबसे अधिक बच्चों को अबकी बार पुष्पा के फरसे और महादेव के त्रिशूल जैसी दिखने वाली पिचकारी पसंद आ रही हैं। बताते चलें कि शहर में पिचकारियों और रंगों के लिए मेस्टन रोड बड़ा बाजार है।

थोक और फुटकर विक्रेता आरिफ ने बुधवार को बताया कि इस बार फायर स्मोक और हैंड स्मोक बारूद वाले पटाखे व बम लोकप्रिय हैं। इनकी जबरदस्त मांग है जो तीन सौ से लेकर सात सौ रुपए तक में बिक रहे हैं। इनको फोड़ने पर सूखा रंग व गुलाल लोगों के ऊपर बरसेगा जो अलग ही दिखेगा। वहीं पिचकारी विक्रेता रईस ने बताया कि होली पर लोगों को धोखे से रंगने वाले आइटमों की मांग होती है। इस बार फायर सिलेंडर के रुप में पिचकारी आई है। दिखने में यह फायर सिलेंडर जैसी है। सिलेंडर 550 रुपये से 850 रुपये के बीच है। इसमें सूखा गुलाल और रंग भरा हुआ है। इसी तरह पुष्पा के फरसे और महादेव के त्रिशूल वाली पिचकारियों की मांग अधिक है।

मोदी और योगी वाली पिचकारी भी लुभा रहीं

होली का त्योहार हो या दीपवाली राजनीति के धुरंधर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के बिना अधूरा रहता है। इस बार भी युवाओं को मोदी-योगी वाली पिचकारियां लुभा रही हैं। दुकानदार रमेश साहू ने बताया कि मोदी और योगी की लोकप्रियता को देखते हुए डबल इंजन की सरकार और मोदी-योगी के स्टीकर लगी पिचकारियां जमकर बिक रही हैं।

शहर में हर्बल रंगों की बढ़ी मांग

दुकानदार कैलाश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी केमिकल युक्त रंगों की मांग है, लेकिन शहर में हर्बल रंगों की अधिक मांग है। इससे पता चलता है शहरी लोग त्वचा के प्रति संवेदनशील ​हो गये हैं। इस बार हाथ से गीला रंग लगाने के बजाए स्प्रे कलर ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories