हरिद्वार, 18 फ़रवरी (हि.स.)।हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अनियमित व अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। अभियान के क्रम में मंगलवार को अवैध कॉलोनी का ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।
संयुक्त सचिव, हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण व जॉइंट मजिस्ट्रेट, रूडकी आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिसोना पुलास्तिया होटल के पीछे विकसित की जा रही दो अवैध कालोनी में अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने नोटिस निर्गत करते हुए सभी संबंधितों को स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को बंद करने के आदेश दिए गये थे। बावजूद स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को नहीं रोका गया। ऐसे में पुलिस बल की सहायता से प्रधिकरण की टीम ने निर्माणाें को ध्वस्त कर दिया। भविष्य में बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य करने पर कार्रवाई की जाएगी।