रायपुर 20 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर तैयारी पूरी कर ली ली है। शासन-प्रशासन ने इस निर्वाचन को लेकर सारी व्यवस्था कर ली है। आज सोमवार को इस संबंध में एलान किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे नवा रायपुर स्थित सेक्टर 19 में प्रेस कांफ्रेंस में नगर पालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम चुनाव और उप निर्वाचन के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी।