Fri, Aug 1, 2025
33.8 C
Gurgaon

कैंप कार्यालय में पदाधिकारियों ने सुनी फरियाद

पलामू, 27 फ़रवरी (हि.स.)।पलामू जिले के हुसैनाबाद में गुरूवार को आयोजित कैंप कार्यालय के माध्यम से प्रशासन को सीधे जनता से रू-ब-रू होने का अवसर मिला। यहां विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर आमजनों की समस्याओं को सुनकर उसका निष्पादन किया। त्वरित निष्पादन योग्य नहीं रहने वालों मामलों को निर्धारित समयावधि में निष्पादन किया जाएगा।

कैंप कार्यालय में मुख्य रूप से उपायुक्त शशि रंजन ने भाग लिया। उपायुक्त ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप कार्यालय का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रत्येक माह के चतुर्थ गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप कार्यालय अधिष्ठापित होगा।

उपायुक्त ने कहा कि कैंप कार्यालय के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने से लेकर जमीन से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं विभिन्न आवास योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया।

उपायुक्त शशि रंजन सहित जिले के सभी कार्यालयों को यहां स्थापित कर संबंधित पदाधिकारियों के जरिये समस्याएं सुनी गई। समस्याओं का निष्पादन किया गया। उपायुक्त ने खुद भी समस्याओं को सुना और संबंधित आवेदनों को स्थानांतरित कर संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का निर्देश दिया।

उपायुक्त के समक्ष देवरी कला के मोहसिन इदरीसी ने जलमिनार मरम्मत कराये जाने संबंधी आवेदन दिए। वहीं हैदरनगर सड़ेया के विजय विश्वकर्मा ने आवेदन देकर पत्नी सुनीता देवी के नाम पर आवंटित अबुआ आवास का निर्माण कराने के लिए आवश्यक पहल करने की मांग की। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जिस जमीन पर आवास का निर्माण किया जाना है, उसपर दूसरे व्यक्ति ने दावा किया है।

दरूआ गांव निवासी अवधेश सिंह ने व्यापार मंडल में बेचे गए धान के पैसा नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। सैदाबाद के राजेश कुमार सिंह ने आवेदन देकर जबरदस्ती मकान के निर्माण कार्य को अवरोध किए जाने संबंधी शिकायत की। इसके अलावा अन्य लोगों ने आवेदन देकर अपनी समस्याएं रखी।

वहीं वन भूमि के बदले अन्य भूमि-सरकारी भूमि स्थानांतरण, बिजली बिल संबंधी शिकायतों का समाधान, पेयजल समस्याओं का निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्जन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित किए जाने की पहल की गई।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories