ग्वालियर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आबकारी विभाग ने घाटीगाँव क्षेत्र में फोरलेन के पास एक निजी आवास में चल रही अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर रविवार को की गई।
बड़ी मात्रा में शराब और मशीनरी जब्त
आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि सूचना मिलने पर दल ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। यहां से 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में बरामद की गई, जिससे लगभग 5500 पेटियां शराब तैयार की जा सकती थीं। इसके अलावा 232 पेटियां रेडी शराब की भी जब्त की गईं, जिनमें रॉयल चैलेंज की 61 और पॉवर व्हीस्की की 171 पेटियां शामिल हैं।
दल ने शराब निर्माण में प्रयुक्त मशीनरी, केमिकल और पैकिंग सामग्री भी बरामद की है। यह फैक्ट्री अंग्रेजी और देशी शराब दोनों के अवैध निर्माण में उपयोग हो रही थी।
चार आरोपी गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ जारी है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
लगातार चल रहा अभियान
आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। घाटीगाँव की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।




