उपजिलाधिकारी समेत भारी पुलिस बल का छापा,खनन माफियाओं में हड़कंप
झांसी, 4 मार्च (हि.स.)। प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर के अंतर्गत अवैध खनन व अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उपजिलाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन द्वारा बीती शाम बालू घाट पर छापामार कार्यवाही की गई। ग्राम मैलवारा के समीप स्थित बालू घाट पर प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध खनन करते हुए एक एलएनटी मशीन व लिफ्टर के साथ साथ अवैध बालू भंडारण पर कार्यवाही की गई। देर रात तक चली अधिकारियों की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
सोमवार शाम उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम व कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर समेत खनिज विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा से जुड़े ग्राम मैलवारा के समीप मैलवारा बालू घाट पर छापा मारा। जहाँ पर लंबे समय से लिफ्टर मशीन द्वारा अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा था। अधिकारियों की इस छापामार कार्यवाही से खनन कर रहे कर्मचारियों में हड़कम मच गया। और मशीनों को छोड़कर खनन माफिया भाग खड़े हुए। वहीं अधिकारियों ने मौके से एक लिफ्टर व एक एलएनटी मशीन बरामद की है। मामले की सूचना खनिज विभाग की टीम को दी गई।
बता दें कि मैलवारा घाट पर बालू का खनन लंबे समय से चल रहा था। जिससे शासन को बालू माफिया लाखों का चूना लगा रहे थे। उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिलाधिकारी झाँसी द्वारा निर्देश दिये गए हैं कि तहसील क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन व अन्य अवैध गतिविधियों का संचालन न हो। इसी के चलते मैलवारा घाट पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। इसकी सूचना जिलाधिकारी खनिज विभाग को दे दी गई है। मामले को लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।