कांगपोकपी (मणिपुर), 28 फरवरी (हि.स.)। कांगपोकपी जिला पुलिस, सीआरपीएफ, वन विभाग कांगपोकपी और एसडीसी सैकुल ब्लॉक की संयुक्त टीम ने सैकुल थाना क्षेत्र के तहत लुंगटिन उप-मंडल के सोमफुंग गांव में एथोई नदी के तट पर अफीम नष्ट करने का अभियान चलाया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि अभियान के दौरान करीब 50 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खेती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।