फतेहाबाद, 19 मई (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस द्वारा एक मई से अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 77 केस दर्ज किए और 120 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिद्धांत जैन ने सोमवार को इस बारे जानकारी दी। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मई माह में 25 केस दर्ज कर 34 आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस ने इनके पास से 260 किलो चूरा पोस्त, 3 किलो अफीम, 12 किलो गांजा, 18 किलो चरस, 88.08 ग्राम हेरोइन, 21 शीशी प्रतिबन्धित सीरप, 1800 टेबलेट प्रतिबंधित बरामद की। आबकारी अधिनियम के तहत 16 केस दर्ज कर 19 आरोपी पकड़े। इनके पास से 4100 बोतल अंग्रेजी शराब, 285 बोतल देशी शराब, 50 बोतल बीयर, 310 बोतल अवैध शराब, 690 लीटर लाहन बरामद किया। शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज 6 मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार किए है। इनके पास से 8 अवैध पिस्तौल व 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। जुआ अधिनियम के तहत 2 मामलों में 15 जुआरियों को पकड़ा और 51 हजार 550 रुपये की नकदी बरामद की। इस अवधि में पुलिस ने 15 घोषित अपराधी व 17 बेल जम्पर भी पकड़े। साइबर अपराधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने इस माह 29 साइबर केस दर्ज कर 13 आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस ने इनके पास से 7 लाख 99 हजार की नकदी बरामद की वहीं 1 लाख 73 हजार रुपये की राशि जनता को लौटाई है। इस अवधि में पुलिस ने 26 गुम हुए मोबाइल बरामद कर 22 मोबाइल लौटाए। इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। राजस्थान और पंजाब सीमा से सटे इलाकों में गहन चेकिंग, सघन नाकाबंदी और पैदल गश्त के जरिए पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजऱ रखते हुए अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता केवल अपराध पर लगाम लगाना नहीं, बल्कि जनता में विश्वास, सुरक्षा, और सहयोग की भावना पैदा करना भी है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे नशे के दुष्परिणाम, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों और डायल-112 सेवा के प्रति जनता को जागरूक करें। पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के तहत यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले के सभी थानों में गठित विशेष टीमें नियमित रूप से गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करती रहेंगी।

मई माह में फतेहाबाद पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 77 केस दर्ज कर 120 आरोपी किए गिरफ्तार
Popular Categories