जींद, 6 जनवरी (हि.स.)। सीबीएसएम स्पोट्र्स स्कूल जींद के निडानी में दूसरी हरियाणा राज्य स्तरीय सीनियर लैक्रोस टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। समापन समारोह के अवसर पर वॉलीबॉल कोच विवेक ने मुख्यअतिथि की भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम रंगा और एडवोकेट अरविंद लाठर ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता डा. राजेश कुमार सचिव लैक्रोस हरियाणा ने की। समारोह में शाहपुर गांव के सरपंच जयपाल, नरेश लोहरी दालमवाला, शेखर रेढू प्रधान लैक्रोस संघ जींद, रामसिंह, संदीप, सुरेश सिंगरोहा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए और विजेता टीमों को सम्मानित किया। फाइनल मुकाबलों को देख सभी खिलाड़ी व दर्शक काफी रोमांचित नजर आए। इन रोमांचक मुकाबलों में महिलाओं वर्ग में पानीपत की टीम ने प्रथम, रोहतक ने द्वितीय स्थान और जींद और सिरसा ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुषों क ेवर्ग में जींद की टीम ने प्रथम स्थान, रोहतक की टीम ने द्वितीय स्थान हिसार और पानीपत की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।