भारत की बेटियाँ फिर रच रही इतिहास
रायपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। महिला क्रिकेट विश्वकप फाइनल में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जगह बना ली है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला टीम को हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री साय बोले – “बेटियों ने देश का मान बढ़ाया”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जब हर गेंद पर उम्मीदें डगमगा रही थीं, तब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने साहस, संयम और जुनून से पूरे खेल का रुख बदल दिया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वह कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतजार पूरे देश को था।
“यह जीत हर बेटी के आत्मविश्वास की प्रतीक”
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “हमारी बेटियों ने फिर रचा इतिहास।” उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल भारतीय क्रिकेट नहीं, बल्कि हर बेटी के आत्मविश्वास और संघर्ष की प्रेरणा है।
उन्होंने कहा, असली खिलाड़ी वही है जो मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानता और अपने जज़्बे से इतिहास लिख देता है।
फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। हमारी बेटियों ने साहस और अनुशासन से विश्व पटल पर भारत का परचम फहराया है। फाइनल मुकाबले में पूरा देश टीम इंडिया के साथ खड़ा है।
नारी शक्ति का उज्जवल प्रतीक
साय ने कहा कि आज भारत की बेटियाँ विश्वकप के फाइनल में पहुँचकर साबित कर चुकी हैं कि यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि “नए भारत की नारी शक्ति” का उज्जवल प्रतीक है।


 
                                    