इंदौर में विकास कार्यों को नई दिशा
इंदौर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की मंगलवार को हुई संचालक मंडल बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त एवं आईडीए के सह-अध्यक्ष डॉ. सुदाम खाड़े ने की।
पीपीपी मॉडल पर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण
बैठक में तय किया गया कि योजना क्रमांक 172 में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पीपीपी (Public Private Partnership) मॉडल पर किया जाएगा। इस संबंध में कंसल्टेंट द्वारा निविदा शर्तों के मॉडल प्रस्तुत किए गए और संचालक मंडल ने निविदा आमंत्रण को मंजूरी दी।
मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का विस्तार
डॉ. खाड़े ने बताया कि इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान का क्षेत्रफल अब 6631.40 वर्ग किमी से बढ़कर 9989.69 वर्ग किमी किया जाएगा। इस प्रस्ताव को राज्य शासन के पास स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
स्टार्टअप पार्क और अन्य परियोजनाएं
बैठक में योजना क्रमांक 151 और 159बी में स्टार्टअप पार्क को पीपीपी मोड पर विकसित करने के लिए निविदा प्रक्रिया स्वीकृत की गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं में बगीचे, पाथवे, रिटेनिंग वॉल और स्कूल इंटीरियर कार्यों के लिए 17.65 करोड़ रुपये की निविदाएं मंजूर की गईं।
अन्य निर्णय
प्राधिकरण ने एमआर-12 मार्ग के अलाइमेंट संशोधन का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने का निर्णय भी लिया। इसके अलावा शैक्षणिक उपयोग के भूखंडों की लीज दरें तय की गईं और संपत्ति कर देयता पर समग्र युक्तिकरण के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा, निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव, सीईओ डॉ. परिक्षित झाड़े सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




