इंदौरः मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज वार्ड 15 में देंगे विकास कार्यों की सौगात
इंदौर, 27 जुलाई (हि.स.)।
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज रविवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 15 में ₹3 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे बघेरवाल परिसर, एयरपोर्ट के सामने आयोजित किया जाएगा।
सफाई मित्रों का होगा सम्मान
इस अवसर पर वार्ड में सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। विजयवर्गीय ने स्वच्छता अभियान को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में प्रस्तुत करने की पहल की है और यह सम्मान समारोह उसी दिशा में एक कदम है।
‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का भी सामूहिक श्रवण आयोजित किया जाएगा, जिसमें आमजन, भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नेता भाग लेंगे।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण
कार्यक्रम की एक और मुख्य विशेषता होगी “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान।
इस तहत वार्ड 15 में 11 हजार पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ पारिवारिक मूल्यों को जोड़ना है।