इंदौर में 11 सांदीपनि स्कूलों के निर्माण की समीक्षा
इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के 11 सांदीपनि (सीएम राइज) स्कूल भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विद्यालय भवन उच्चतम गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बने और किसी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक त्रुटि न हो।
निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 11 स्कूलों में से 10 भवनों का निर्माण कार्य जारी है। इनमें से 7 भवन फिनिशिंग स्तर पर पहुँच चुके हैं, जबकि शेष 3 भवनों का कार्य भी तेजी से चल रहा है। शेष एक विद्यालय के निर्माण कार्य का शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी भवन दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएँ।
गुणवत्ता और सुरक्षा पर जोर
कलेक्टर ने कहा कि स्कूल भवनों में बच्चों की सुरक्षा, प्रकाश, वेंटिलेशन, पेयजल और स्वच्छता जैसी सभी सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ। निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनी रहे और समय-समय पर कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाए।
सांदीपनि (सीएम राइज) पहल का महत्व
सांदीपनि (सीएम राइज) स्कूल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी शैक्षणिक पहल है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों को आधुनिक सुविधाओं और उत्कृष्ट अधिगम वातावरण से युक्त विद्यालय उपलब्ध कराना है। कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा कि प्रत्येक विद्यालय भवन जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रगति का प्रतीक बने।
समापन निर्देश
बैठक के अंत में कलेक्टर ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।