धमतरी : बठेना नहर में इनलेट रेगुलेटर निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन, किसानों को मिलेगा स्थायी लाभ
धमतरी, 1 दिसंबर (हि.स.)। क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए धमतरी में बठेना नहर की वितरक शाखा क्रमांक–01 पर इनलेट रेगुलेटर निर्माण कार्य का सोमवार को विधिवत भूमिपूजन किया गया।
आर.डी. 2350 मीटर के बाएँ तट पर बनने वाले इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य पर 30.96 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।
जल प्रबंधन होगा और व्यवस्थित
इनलेट रेगुलेटर बनने से किसानों को समय पर सिंचाई जल उपलब्ध हो सकेगा। इससे न केवल खेती-किसानी में सुविधा होगी बल्कि जल प्रबंधन प्रणाली भी अधिक सक्षम बनेगी। अधिकारियों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से लंबी अवधि तक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
अतिथियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ पूजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामू रोहरा उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता नगर निगम सभापति कौशिल्या देवांगन ने की।
पार्षद तल्लीनपुरी गोस्वामी, श्यामलाल नेताम, एमआईसी सदस्य अखिलेश सोनकर, विभा चंद्राकर, मेघराज ठाकुर, अज्जू देशलहरे, आशा लोधी, चन्द्रभागा साहू, अनीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।
पूजा-अर्चना और विधि-विधान के साथ भूमिपूजन सम्पन्न किया गया। अतिथियों ने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने की कामना की।
किसानों में खुशी, शासन के प्रति आभार
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि इनलेट रेगुलेटर से सिंचाई जल वितरण और अधिक व्यवस्थित होगा। इससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
ग्रामीणों और किसानों ने इस सुविधा के लिए शासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि इससे उनकी सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान होगा और खेती कार्यों में सहूलियत मिलेगी।




