Wed, Mar 26, 2025
35 C
Gurgaon

आईपीएल 2025: चेन्नई में रचिन रविंद्र ने देखा एमएस धोनी के फैंस का जुनून

चेन्नई, 24 मार्च (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने पहली बार चेन्नई में एमएस धोनी के फैंस का जबरदस्त उत्साह महसूस किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जब सीएसकेको जीत के लिए चार रनों की जरूरत थी, तो पूरा चेपॉक स्टेडियम धोनी के छक्के का इंतजार कर रहा था। लेकिन इस बार यह मौका रविंद्र ने ले लिया और डीप मिडविकेट के ऊपर छक्का लगाकर टीम को चार विकेट से जीत दिलाई।

मैच के बाद रविंद्र ने कहा, “जब आप मैदान पर होते हैं, तो सिर्फ मैच जीतने पर ध्यान होता है, लेकिन इस माहौल को नजरअंदाज करना मुश्किल था। जब धोनी मैदान में आते हैं, तो स्टेडियम में गूंजते सीटी और शोर को महसूस किया जा सकता है। उनके साथ क्रीज साझा करना मेरे लिए बेहद खास था।”

धोनी की फिनिशिंग का इंतजार कर रहे थे फैंस

रविंद्र ने स्वीकार किया कि स्टेडियम में मौजूद फैंस चाहते थे कि वह धोनी को स्ट्राइक दें और वह अपने स्टाइल में मैच खत्म करें। उन्होंने कहा, “सभी चाहते थे कि मैं उन्हें स्ट्राइक दूं और धोनी मैच खत्म करें। उन्होंने सीएसकेके लिए कई मैच फिनिश किए हैं और आगे भी करेंगे, लेकिन मेरे लिए जरूरी था कि मैं टीम को जीत तक पहुंचाऊं।”

सीएसकेमें सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका

आईपीएल 2024 में डेवोन कॉनवे की चोट के कारण रविंद्र को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था। इस सीजन की नीलामी में सीएसकेने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर रविंद्र को फिर से अपनी टीम में शामिल किया और बतौर ओपनर मौका दिया। उनके इस फैसले ने कमाल कर दिया, क्योंकि रविंद्र ने 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सीएसके की टीम को 45 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर जीत दिलाई।

रविंद्र ने कहा, “कुछ दिन पहले कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मुझे बताया कि मैं इस सीजन में ओपनिंग करूंगा। यह मेरे लिए गर्व की बात है, क्योंकि CSK के पास शानदार सलामी बल्लेबाजों की विरासत रही है, जिसमें माइकल हसी, शेन वॉटसन, ब्रेंडन मैक्कलम, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मैथ्यू हेडन और डेवोन कॉनवे जैसे नाम शामिल हैं।”

रुतुराज गायकवाड़ के साथ अहम साझेदारी

रविंद्र ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की और टीम के लिए मजबूत आधार तैयार किया। उन्होंने मुश्किल समय में पारी को संभाला और फिर 18वें ओवर में वामहस्त कलाई स्पिनर विग्नेश पुथुर के खिलाफ दो छक्के लगाकर पारी को तेज किया।

उन्होंने कहा, “मैं हाल ही में काफी क्रिकेट खेल चुका हूं, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी में। इससे इन परिस्थितियों में ढलने में मदद मिली। पिछला सीजन उम्मीद के मुताबिक खत्म नहीं हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे लय पकड़ रहा हूं। उम्मीद है कि मैं अपने शॉट्स खेलता रहूं और टीम को और जीत दिला सकूं।”

सीएसके ने इस शानदार जीत के साथ आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की है और फैंस को उम्मीद है कि आगे भी टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहेगा।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories