Mon, Jul 14, 2025
27.7 C
Gurgaon

आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर

चेन्नई, 30 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 4 विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ जहां पंजाब की टीम अंकतालिक में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं हार के साथ चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पंजाब की इस जीत के हीरो यजुवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने हैट्रिक विकेट लेने के साथ एक ही ओवर में चार विकेट चटकाकर चेन्नई के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए मैच में पंजाब को 191 रनों के लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन जल्द ही प्रियांश आर्या 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पंजाब की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नूर अहमद ने प्रभसिमरन (54 रन) को आउट कर तोड़ा। नेहल वढेरा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि शशांस सिंह ने आउट होने से पहले 23 रन की पारी खेली।

एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर जमे रहे और उन्होंने 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेल मैच को पंजाब के कब्जे में कर दिया। हालांकि वो विजयी शॉट नहीं लगा पाए। उन्होंने पथिराना ने बोल्ड किया। जीत के लिए जरूरी रन मार्को यानसेन के बल्ले से आए। यानसेन चार रन बनाकर नाबाद रहे और उनके साथ जोश इंग्लिंग भी 6 रन पर नाबाद रहे।

चेन्नई की ओर से खलील अहमद और मथिशा पथिराना ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि रविंद्र जडेजा और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 190 रनों पर सिमट गई। सीएसके के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा ने 17 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 11 रन बनाए।

पंजाब किंग्स के लिए 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाए। इस दौरान चहल ने हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया। वहीं आर्शदीप सिंह और मार्को जानसेन को 2-2 सफलता मिली, जबकि हरप्रीत और अजमतुल्लाह उमरजई के खाते में एक-एक विकेट गया।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories