रांची, 02 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड कैडर के दो आईपीएस अधिकारी मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे। यह प्रशिक्षण नेशनल पुलिस अकादमी में 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित होगा।
पुलिस मुख्यालय से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग में 2014 बैच के आईपीएस अमन कुमार और विजय आशीष कुजूर शामिल होंगे। अमन कुमार वर्तमान में खूंटी के एसपी हैं, जबकि विजय आशीष कुजूर एसपी सीटीसी, मुसाबनी के पद पर कार्यरत हैं।