शहर में पहली बार देर रात अतिक्रमण पर कार्रवाई, मंडी मदार टेकरी बना केंद्र
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ एक ऐतिहासिक और सख्त कदम उठाया है। शहर में पहली बार देर रात पुलिस बल के साथ मंडी मदार टेकरी सहित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई उन इलाकों में हुई, जहां अब तक प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सवाल उठते रहे थे।
निष्पक्षता पर उठते सवालों के बीच बड़ा निर्णय
लंबे समय से शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चल रही थी, लेकिन यह आरोप लगाया जा रहा था कि हनुमानताल और गोहलपुर थाना क्षेत्र के मंडी मदार टेकरी इलाके में देर रात खुली रहने वाली दुकानों पर कार्रवाई नहीं होती। इन सवालों के बीच नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर मंगलवार देर रात नगर निगम का अतिक्रमण दल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा।
पुलिस बल के साथ शांतिपूर्ण कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी, जिससे अप्रिय स्थिति की आशंका बनी। इसके चलते गोहलपुर थाना पुलिस का अतिरिक्त बल भी मौके पर तैनात किया गया। हालांकि पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी प्रकार की झड़प या विवाद की स्थिति नहीं बनी।
दोबारा अतिक्रमण पर होगी सख्ती
अतिक्रमण दल के प्रभारी मनीष तड़से ने बताया कि यह कार्रवाई फिलहाल सांकेतिक रूप से की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि दुकानों को दोबारा अवैध रूप से देर रात संचालित किया गया, तो लगातार और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की सहायता भी ली जाएगी ताकि नियमों का उल्लंघन न हो।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
नगर निगम प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि अब शहर में किसी भी क्षेत्र में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी समुदाय या इलाके से जुड़ा हो। देर रात की गई यह कार्रवाई प्रशासन की निष्पक्षता और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।




