जबलपुर के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण और रोजगार पर दिया जाए विशेष ध्यान: डॉ अभिलाष पाण्डेय
भोपाल, 1 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जबलपुर युवाओं का कौशल प्रशिक्षण और रोजगार सृजन मुख्य मुद्दा रहा। जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने सदन में युवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए और सरकार से इस दिशा में विशेष पहल की मांग की।
जबलपुर युवाओं के लिए प्रशिक्षण संख्या बढ़ाने की मांग
डॉ पाण्डेय ने कहा कि महाकौशल के केंद्र बिंदु होने के कारण जबलपुर में युवाओं की संख्या अधिक है। बड़ी संख्या में युवा कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों के लिए सरकार की ओर आशान्वित रहते हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि जबलपुर युवाओं का कौशल प्रशिक्षण बढ़ाने पर विशेष कार्य करे।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि युवाओं का सरकार पर गहरा विश्वास है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना आवश्यक है।
सरकार का जवाब: जबलपुर पर विशेष ध्यान
कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने आश्वस्त किया कि जबलपुर के युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष से प्रशिक्षण की संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि अधिक युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर मिल सकें।
प्रदेश में अब तक कितने युवाओं को मिला प्रशिक्षण?
सदन में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार—
- मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना: मध्यप्रदेश में 47,856 युवाओं को प्रशिक्षण, जबलपुर में 1,832 युवा लाभान्वित
- मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना: प्रदेश में 25,478 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जबलपुर में 1,941 युवा शामिल
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना: प्रदेश में 34,780 युवाओं को प्रशिक्षण, जबलपुर में 498 को प्रशिक्षण
सरकार ने बताया कि वर्ष 2025–26 में पीएम कौशल विकास योजना 4.0 के तहत नए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।




